Farmer Success Story (किसानों की सफलता की कहानी)

महेश ने मक्का का 26 क्विंटल उत्पादन पाया

Share

Mahesh-Chauhan1

28 जून 2022, इंदौर । महेश ने मक्का का 26 क्विंटल उत्पादन पाया – ग्राम जमोड़ी तहसील-जिला छिंदवाड़ा के किसान श्री महेश चौहान ने बताया कि गत वर्ष उन्होंने नाथ सीड्स कम्पनी की मक्का किस्म 1707 लगाई थी , जिसका उन्हें प्रति एकड़ 26 क्विंटल उत्पादन मिला था। श्री चौहान ने कहा कि वे पिछले 4 -5  साल से नाथ सीड्स कम्पनी का ही बीज इस्तेमाल कर रहे हैं और अच्छा उत्पादन पा रहे हैं । इस वर्ष भी मक्का किस्म 1707 के चार पैकेट लगाए हैं। अन्य किसानों को भी मेरी सलाह है कि मक्का किस्म 1707 लगाएं और मेरी तरह अच्छा उत्पादन पाएं।  सम्पर्क -7067413644  ।

महत्वपूर्ण खबर: खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क की छूट को वापस ले सरकार – सोपा

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *