केले के बगीचे से किसान हुआ मालामाल
रीवा। प्रो. एस. के .पाण्डेय अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रीवा के मार्गदर्शन में एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा के डॉ. ए. के. पाण्डेय के निर्देशन में उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा के तकनीकी देखरेख में कृषक श्री रमेश पटेल ग्राम खजुआ, ब्लाक रीवा ने एक एकड़ में पिछले वर्ष केले की प्रजाति जी-9 का रोपण किया। एक केले के पौधे का दाम 13.50 रूपया था। केले का उत्पादन इस वर्ष अक्टूबर माह से प्रारम्भ हो गया है। एक एकड़ में पिछले वर्ष 1267 पौधे लगाये गये थे जो आज की स्थिति में 1130 पौधे है जिससे उत्पादन प्राप्त हो रहा है। इस प्रकार कृषक के घर से कच्चे केले की बिक्री औसत 20 रूपये प्रति किलोग्राम है और एक घार का औसत वजन 20 किलोग्राम इस प्रकार 1130 पौधे 3 20 किलोग्राम/घार 3 20 रूपये प्रति किलोग्राम बिक्री दर के हिसाब से कुल 4,52,000 रूपया होता है।
जिसमें कुल लागत 65720 रू. लगी है। तो इस प्रकार एक एकड़ से कृषक को 386280 रू. का शुद्ध लाभ होगा। पौध संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश कुमार केले में लगने वाले कीट एवं रोग के विषय में समय-समय पर कृषक को जानकारी देते रहे हैं।