संपादकीय (Editorial)

टार्च – मोबाईल की रोशनी में लिया फसलों का जायजा

(शिव कुमार उपरिंग)

गुना। केन्द्र सरकार द्वारा गठित दल ने गुना जिले के गांवों में जाकर खेतों का जायजा लिया। अंधेरा हो जाने के कारण टार्च और मोबाइल की रोशनी में प्रभावित फसलों को देखा। इधर किसानों की दूसरी परेशानी रबी की बोवनी में विलम्ब के रूप में सामने आई, क्योंकि खेतों में नमी और मिट्टी गीली है, इसके बाद दल के प्रतिनिधियों के साथ भी अतिवृष्टि पर चर्चा की, इस दौरान कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया कि जिले में 1376 से 1238 गांवों में अतिवृष्टि से फसलें प्रभावित हुई है। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित फसलों के आकलन के लिए केन्द्र से गठित केन्द्रीय दल के सदस्य डॉ. ए.के. तिवारी डायरेक्टर पल्स भारत सरकार कृषि मंत्रालय तथा सुमित कुमार सुपरिटेंडेंट इंजीनियर मिलेट्री ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट, हाईवे भोपाल द्वारा विगत दिनों गुना जिले की आरोन तहसील के ग्राम रिजौदा में पहुंचकर प्रभावित फसलों को देखा। इस दौरान प्रभावित कृषकों से बातचीत की तथा फसल नुकसानी के बारे में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गठित दल यहां अतिवृष्टि से जो फसलों का नुकसान पहुंचा है उसका अवलोकन कर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर, रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजेगा। उन्होंने किसानों से कहा कि जमीन में उपलब्ध नमी का उपयोग करने से बुवाई के लिए पलेवा न कर रबी फसल की सीधे बुवाई कर सकते हैं। उन्होंने कम समय में अधिक उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित करने तथा वैज्ञानिकों से सलाह लेने की बात कही।

Advertisement
Advertisement
  • अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने पहुंचा केन्द्रीय दल
  • कलेक्टर ने कहा जिले में 1376 में से 1238 गांवों में फसलें प्रभावित हुई
Advertisements
Advertisement5
Advertisement