Editorial (संपादकीय)

अनुसंधान तभी सार्थक जब किसान तकनीक को सीखें और अपनायें

Share

जनेकृविवि में तीन दिनी राष्ट्रीय किसान मेला सम्पन्न

जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय किसान मेला कृषि उदय 2019 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक रोहाणी ने किसानों का आव्हान किया कि कृषि की उन्नति और नवीन तकनीक के लिये किये गए अनुसंधान तभी सार्थक होंगे जब हमारे किसान भाई तकनीक को सीखकर अपनायेंगे और खेती को कम लागत के साथ-साथ लाभ का धंधा बनायेंगे।

कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन ने कहा कि उन्नत तकनीक से कृषि के क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की हुई है, किन्तु वैज्ञानिकों को ऐसी किस्में इजाद करना होंगी जिससे विपरीत मौसम में भी फसलों को कम से कम नुकसान हो और किसान की फसल सुरक्षित रहे।

इस मौके पर प्रमंडल सदस्य श्री ओम ठाकुर, वेटनरी कुलपति डॉं. प्रयाग दत्त जुयाल, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे, कुलसचिव श्री अशोक कुमार इंगले, संचालक अनुसंधान सेवायें डॉ. पी.के. मिश्रा, संचालक शिक्षण डॉ. एस.डी. उपाध्याय, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. दीप पहलवान, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉं. आर.के. नेमा, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉं. आर.एम. साहू, संयुक्त संचालक डॉं. दिनकर शर्मा आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित शर्मा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. दिनकर शर्मा ने किया।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *