उद्यानिकी (Horticulture)संपादकीय (Editorial)

इजराईल एग्रीटेक-2018 मई के प्रथम सप्ताह में

कृषक जगत जैन इरिगेशन

भोपाल। कृषि पर्यटन यात्रा की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कृषक जगत द्वारा इस वर्ष भी कृषकों को उच्च एवं नवीन तकनीकी का अध्ययन कराने के लिये मई के प्रथम सप्ताह में इजराईल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा को लेकर कृषकों में भारी उत्साह रहता है। इस मौके पर 20वीं इन्टरनेशनल एग्रीकल्चर टेक्नालॉजी एक्जीविशन इजराईल एग्रीटेक-2018 जो 8 से 10 मई 2018 को तेलअवीव में हो रही है, उसमें कृषक भाग ले सकेंगे। जैन इरिरीगेशन सिस्टम लि. के सहयोग से कृषक बंधुओं को कृषक जगत द्वारा फील्ड भ्रमण, किबुत्ज हाइटेक नर्सरी और फाम्र्स दिखाए जाएंगे साथ ही इजराईल के दर्शनीय स्थलों की सैर भी कराई जाएगी। कृषक जगत द्वारा आयोजित की जाने वाली इस यात्रा में जाने वाले इच्छुक किसानों के पास पासपोर्ट होना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि इजराईल के कृषि तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा कम पानी में अधिक सिंचाई की विकसित ड्रिप एवं माइक्रोइरीगेशन को आज दुनिया सहित भारत के कई क्षेत्रों में अपनाया जा रहा है। इस भ्रमण कार्यक्रम में किसान वही तकनीक देख और समझ सकेंगे। कृषक जगत पूर्व में भी इजराईल, चीन, नीदरलैंड, टर्की आदि देशों की यात्राओं का आयोजन कर चुका है। इस वर्ष आयोजित होने वाली यात्रा में भाग लेने के इच्छुक किसान कृषक जगत के इंदौर कार्यालय में यात्रा संयोजक सचिन बोन्द्रिया से
मोबाईल: 09826021837 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *