कृषक जगत डायरी 2020
पाठकों के लिये आवश्यक सूचना
प्रिय सदस्यों, आपको सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कृषक जगत डायरी 2020 डाक से भेजना प्रारंभ कर दिया गया है। जिन सम्मानीय सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा है उनको उपहार डायरी डाक खर्च रुपये 42/- वीपीपी से भेजी जायेगी जो सम्माननीय सदस्यों को वहन करना है। जिन सम्माननीय सदस्यों का वार्षिक शुल्क समाप्त हो चुका है या आगामी छह माह में समाप्त होने वाला है उनको डायरी सदस्यता नवीनीकरण (वीपीपी द्वारा) राशि रुपये 490 + डाक खर्च 25 रुपये 525 की वीपीपी से भेजी जा रही है। आपसे निवेदन है कि वीपीपी छुड़ाकर कृषक जगत की सदस्यता निरंतर बनाये रखेंगे। डायरी प्राप्त न होने पर/नवीन सदस्यता हेतु वीपीपी मंगाने या सदस्यता संबंधी समस्या हेतु संपर्क करें – हेल्प लाईन 6262166222, मो.: 9826034864, 9826021837, 9826255861
- संपादक
Pingback: देश की सबसे बड़ी आवश्यकता 'उन्नत बीज' विकसित करना | KRISHAK JAGAT