संपादकीय (Editorial)

इंदौर जिले की प्रथम गौशाला का शुभारंभ

इंदौर। मुख्यमंत्री गौशाला योजना के तहत इंदौर जिले में कुल 12 गौ-शालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से महू तहसील की ग्राम पंचायत मेण में जिले की प्रथम श्रीकृष्ण गौ शाला का शुभारम्भ गत दिनों इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाला बच्चन ने किया।

प्रत्येक गौशाला में 100 गायों को दिए गए आश्रय के लिए गोवंश संवर्धन बोर्ड के द्वारा बीस रुपए प्रति गाय प्रतिदिन के मान से गायों के लिए चारे एवं सुदाना की व्यवस्था की जाती है। गौशाला के पास ही 5 एकड़ भूमि पर चारागाह बनाने का प्रावधान भी है। गायों के स्वास्थ्य की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए जियो टैगिंग भी की जाएगी ।

गौशाला से होगा महिलाओं का आर्थिक उत्थान – जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नेहा मीणा ने बताया कि गौशाला में निराश्रित गोवंश को आश्रय देने के साथ-साथ गोमूत्र और गोबर से बनने वाले विभिन्न उत्पादों जैसे वर्मीकंपोस्ट, जैविक खाद ,कंडे, गोबर गैस, गोमूत्र अर्क गो कास्ट, साबुन, धूपबत्ती से गांववासियों को रोजगार प्राप्त होगा।

Advertisements