संपादकीय (Editorial)

खेत पाठशाला में नई तकनीक मिली किसानों को

बालाघाट। बालाघाट किसान कल्याण तथा कृषि विकास, के.जे. एजुकेशन सोसायटी आत्मा पी.पी. पार्टनर के रूप में वि.ख.किरनापुर, बिरसा बैहर के ग्राम, नारंगी, नेवरगांव, मोहगांव कला में फार्मस्कूल, समूह निर्माण, आवासीय प्रशिक्षण, प्रगतिशील कृषक, फसल प्लॉट प्रदर्शन आदान सामग्री वितरित कर आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र बडग़ांव से वैज्ञानिक डॉ. सतेन्द्र कुमार ने फार्म स्कूल के किसानों को खरीफ में कीट व्याधि रोग व पोषक तत्व, जैविक खेती, पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी के बारे में जानकारी दी साथ ही श्री मुकेश कुलस्ते (एसएडीओ) ने किसानों को नवीन तकनीक के साथ विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। श्री बसंत रहंगडाले (बीटीएम) ने फार्म स्कूल के इस रचनात्मक कार्य को सराहा और कहा कि आप किसान बंधुओं का ही कार्य है। इसे रूचिपूर्वक इन कार्यों में किसानों की सहभागिता होनी चाहिए। इस कार्यक्रम मेें उपस्थित अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, डॉ. सतेन्द्र कुमार, श्री मुकेश कुलस्ते वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री बसंत रहंगडाले विकासखंड तकनीकी प्रबंधक, श्री आर.के. बिसेन ग्रा.कृ.विस्तार अधिकारी श्रीमती ज्योति (आरएईओ) एवं सोसायटी के श्री देवेन्द्र दुबे ने संचालित किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *