फसल की खेती (Crop Cultivation)

खरीफ में ज्वार की खेती का समय, भूमि की तैयारी एवं बीज दर

05 जनवरी 2023, नई दिल्ली: खरीफ में ज्वार की खेती का समय, भूमि की तैयारी एवं बीज दर

खरीफ में ज्वार की खेती के लिए भूमि की तैयारी – गर्मियों में एक बार जुताई करने के बाद 2-3 हैरो से जुताई करनी चाहिए। इसके बाद, प्रति हेक्टेयर लगभग 8-10 टन गोबर की खाद (FYM) को शामिल करने की आवश्यकता होती है। बुवाई के समय मिट्टी में फोरेट या थिमेट 8-10 किग्रा/हेक्टेयर की दर से डालने की सलाह दी जाती है।

खरीफ में ज्वार की खेती का समय – ज्वार की बुवाई का उपयुक्त समय जून के तीसरे सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून की शुरुआत के साथ है।

खरीफ में ज्वार की खेती के लिए बीज दर – ज्वार की खेती के लिए इष्टतम बीज दर 7-8 किग्रा/हेक्टेयर या 3 किग्रा/एकड़ है।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (04 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़टेलीग्राम )

Advertisements