फसल की खेती (Crop Cultivation)

इंदौर मंडी में सोयाबीन का 11 हजार रु. क्विंटल से श्रीगणेश

8 सितम्बर 2021, इंदौर ।   इंदौर मंडी में सोयाबीन का 11 हजार रु. क्विंटल से श्रीगणेश – इंदौर की छावनी मंडी में इस वर्ष के खरीफ सीजन की सोयाबीन का 31 अगस्त को श्रीगणेश हो गया। तिल्लौर के किसान श्री संतोष ठाकुर की साढ़े तीन क्विंटल सोयाबीन 11 हज़ार रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकी। इस सोयाबीन में 14 % नमी थी, इसलिए ज़्यादा दाम मिला, जबकि एक अन्य किसान की सोयाबीन में नमी 20 प्रतिशत थी, जिसका उन्हें 8400 रुपए / क्विंटल का भाव मिला।

उल्लेखनीय है कि आम तौर पर सोयाबीन की आवक सितंबर माह में होती है, लेकिन इस वर्ष अगस्त के अंतिम सप्ताह में ही हो गई। इसके पूर्व गत 26 अगस्त को नीमच मंडी में इस सीजन की पहली सोयाबीन फसल 8888 रुपए /क्विंटल बिकी थी , जिसे राजस्थान के किसान श्री नन्द किशोर ने बेची थी। ऐसा लगता है कि इस वर्ष सोयाबीन उत्पादकों को सोयाबीन की अच्छी कीमत मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement