फसल की खेती (Crop Cultivation)

Soybean Nutrient Management: NPKS का सही संतुलन ही देगा रिकॉर्ड तोड़ पैदावार, जानिए पूरी खाद योजना

01 जुलाई 2025, नई दिल्ली: Soybean Nutrient Management: NPKS का सही संतुलन ही देगा रिकॉर्ड तोड़ पैदावार, जानिए पूरी खाद योजना – सोयाबीन की फसल से बेहतर और रिकॉर्ड तोड़ पैदावार तभी संभव है जब खेत में जरूरी पोषक तत्वों का संतुलन सही हो। खासकर नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P), पोटाश (K) और सल्फर (S) की सही मात्रा का समय पर उपयोग फसल की जड़ों से लेकर दानों तक असर दिखाता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि NPKS का सही अनुपात क्या होना चाहिए, कौन-कौन से उर्वरक कितनी मात्रा में डालें और किस समय खाद देना सबसे फायदेमंद रहेगा।

खेत की उर्वरता बनाए रखने के लिए बोवनी से पहले 5-10 टन/हेक्टेयर गोबर की खाद या कम्पोस्ट, या 2.5 टन/हेक्टेयर मुर्गी की खाद डालें। मध्य क्षेत्र के लिए अनुशंसित उर्वरक मात्रा 25:60:40:20 किग्रा/हेक्टेयर (NPKS) है। इसके लिए निम्नलिखित विकल्प अपनाए जा सकते हैं:

  1. यूरिया: 56 किग्रा + सिंगल सुपर फॉस्फेट: 375-400 किग्रा + म्यूरेट ऑफ पोटाश: 67 किग्रा
  2. डीएपी: 125 किग्रा + म्यूरेट ऑफ पोटाश: 67 किग्रा + बेंटोनाइट सल्फर: 25 किग्रा
  3. मिश्रित उर्वरक (12:32:16): 200 किग्रा + बेंटोनाइट सल्फर: 25 किग्रा

अन्य क्षेत्रों के लिए उर्वरक की मात्रा इस प्रकार है:

क्षेत्र Zoneएनःपीः केःएस (कि.ग्रा/.हे.) NPKS (kg/ha)उर्वरकों के स्त्रोत एवं मात्रा Fertilizer Sources and Quantity
मध्य (Central)25:60:40:2056 कि. ग्रा युरिया, 375 कि. ग्रा. सुपर फास्फेट एवं 67 कि.ग्रा. म्युरेट ऑफ पोटाश
दक्षिण (Southern)25:80:20:3056 कि. ग्रा युरिया, 500 कि.ग्रा. सुपर फास्फेट एवं 34 कि.ग्रा. म्युरेट ऑफ पोटाश
उत्तर मैदानी (Northern Plain)25:75:25:37.556 कि. ग्रा युरिया, 470 कि. ग्रा. सुपर फास्फेट एवं 42 कि. ग्रा. म्युरेट ऑफ पोटाश
उत्तर पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र एवं पूर्वी क्षेत्र (North-East Hill) and Eastern Zone25:100:50:5056 कि.ग्रा युरिया, 625 कि.ग्रा. सुपर फास्फेट एवं 84 कि.ग्रा. म्युरेट ऑफ पोटाश

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements