फसल की खेती (Crop Cultivation)

शुभम को ग्रीष्मकालीन मूंग का मिला बेहतर उत्पादन

शुभम को ग्रीष्मकालीन मूंग का मिला बेहतर उत्पादन

12 अगस्त 2022, इंदौर । शुभम को ग्रीष्मकालीन मूंग का मिला बेहतर उत्पादन – ग्रीष्म कालीन मूंग की पैदावार के लिए हरदा, नर्मदापुरम और खातेगांव विख्यात है। ग्राम लोरास जिला देवास के प्रगतिशील किसान श्री शुभम पटेल ने इस वर्ष सौ एकड़ में गर्मी का मूंग लगाया था। जिसमें उन्होंने वर्डेशियन लाइफ साइंसेस कम्पनी के उत्पाद सीड -100 -सीएल से मूंग का बीजोपचार किया और ओहिक्सो क्रॉप साइंसेस के उत्पाद फॉस अप को डीएपी के साथ डाला। इन्हें गत वर्ष की तुलना में मूंग का बेहतर अर्थात् औसत साढ़े छ: क्विंटल प्रति एकड़ का उत्पादन मिला।

श्री पटेल ने बताया कि इस वर्ष 100 एकड़ में गर्मी का मूंग लगाया था। बोनी से पहले वर्डेशियन के उत्पाद सीड -100-सीएल से मूंग का बीजोपचार किया और ओहिक्सो के उत्पाद फॉस अप को डीएपी के साथ डाला। इसके अच्छे नतीजे मिले। इस वर्ष तापमान 45 डिग्री होने के बावज़ूद भी मुझे गत वर्ष की तुलना में मूंग का अच्छा उत्पादन मिला। मूंग का औसत उत्पादन साढ़े छ: क्विंटल प्रति एकड़ रहा। वर्डेशियन के उत्पादों की गुणवत्ता से प्रभावित होकर इन्होंने खरीफ के बाद आगामी रबी की फसल में भी यही उत्पाद इस्तेमाल करने की बात कही। श्री पटेल ने सभी किसानों से अनुरोध किया कि एक बार वर्डेशियन के उत्पाद ज़रूर प्रयोग करें,आरम्भ में भले ही एक डिब्बी डालकर देखें। इसके चमत्कारिक परिणाम मिलेंगे।
सम्पर्क-9165201952

महत्वपूर्ण खबर: डेयरी बोर्ड की कम्पनी अब दूध के साथ ही गोबर भी खरीदेगी

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *