सरसों की फसल में पेन्टेड बग और आरा मक्खी से बचाव के तरीके, कृषि विभाग ने दिए निर्देश
05 नवंबर 2024, जयपुर: सरसों की फसल में पेन्टेड बग और आरा मक्खी से बचाव के तरीके, कृषि विभाग ने दिए निर्देश – सरसों की फसल को पेन्टेड बग और आरा मक्खी जैसे कीटों से बचाने के लिए राजस्थान कृषि विभाग ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। फसल के अंकुरण के शुरुआती दिनों में ही पेन्टेड बग का प्रकोप देखा जाता है, जो पत्तियों का रस चूसकर फसल को क्षति पहुंचाता है। आरा मक्खी कीट की सूंडी भी 25 से 30 दिन की अवस्था में फसल को भारी नुकसान देती है, जिससे पौधे की पत्तियां झड़ जाती हैं और केवल डंठल शेष रह जाता है।
कीटों के नियंत्रण के लिए करें यह उपाय
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चंद मीणा ने बताया कि फसल बुवाई से पहले खेत के खरपतवार और पुराने अवशेषों को हटा देना चाहिए। बुवाई से पूर्व बीज का उपचार करना आवश्यक है और फसल की बुवाई उचित समय पर करें। इसके अलावा, मेड़ों को साफ रखें और आरा मक्खी की सूंडियों को सुबह के समय एकत्रित कर नष्ट करें। यदि कीटों का प्रकोप आर्थिक क्षति स्तर से अधिक हो, तो पैकेज ऑफ प्रैक्टिस अनुसार सुबह या शाम के समय कीटनाशी का छिड़काव करें।
कीटनाशी पर मिलेगी अनुदान सहायता
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार, किसानों को कीटनाशी रसायन पर अनुदान प्राप्त करने के लिए कीट-व्याधि की सर्वेक्षण रिपोर्ट (प्रपत्र-5) शीघ्रता से कृषि विभाग को भेजनी चाहिए। इससे प्रभावित क्षेत्र में कीट नियंत्रण के लिए अनुदान का आवंटन हो सकेगा और किसानों की फसल को समय रहते बचाया जा सकेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: