फसल की खेती (Crop Cultivation)

सोयाबीन किस्म एन.आर.सी. 197 (NRC 197)

07 जून 2024, भोपाल: सोयाबीन किस्म एन.आर.सी. 197 (NRC 197) – मार्कर असिस्टेड सिलेक्शन पद्धति से इसका विकास भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान द्वारा किया गया हैं। यह उत्तर पहाड़ी क्षेत्र की प्रथम किस्म हैं जो अपौष्टिक कुनीत्ज ट्रिप्सिन इन्हिबिटर से मुक्त हैं तथा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए उपयुक्त पाई गई है। यह 113 दिन में पकनेवाली किस्म शीघ्र समयावधि की किस्म हैं जो की पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयुक्त विकल्प हैं।  इसके पत्तियों का आकर नुकीला होता हैं। इसकी औसत उत्पादकता 1624 किग्रा/हे देखि गयी और परीक्षणों में 2072 किग्रा/हे की अधिकतम उत्पादन क्षमता देखि गई हैं। 

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements