फसल की खेती (Crop Cultivation)

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने तंबाकू इल्ली पर नियंत्रण के लिए जारी की सलाह 

21 जुलाई 2023, भोपाल: भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने तंबाकू इल्ली पर नियंत्रण के लिए जारी की सलाह – वर्तमान परिस्थिति में जिस प्रकार से रुक रुक कर बारिश हो रही है, सेमिलूपर या तंबाकू की इलियों का अधिक प्रकोप होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी प्रकार जहाँ अधिक पौध संख्या है, चक्र भृंग का प्रकोप भी बढ़ सकता है, अतः कृषकों को भारतीय सोयाबीन अनुसंधान की ओर से यह भी सलाह है कि अपने खेत की सतत निगरानी करें एवं इन कीटों की प्रारंभिक अवस्था में ही नियंत्रण के उपाय अपनाएं। इसे नियंत्रित करने के लिए संस्थान ने निम्न प्रकार से कृषि रसायनों का प्रयोग करने की सलाह दी है।

लैम्ब्डा-साइहलोथ्रिन 4.90 सी.एस (300 मिली/हेक्टेयर) या क्विनालफॉस 25 ई.सी (1 लीटर/हेक्टेयर) या क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी (150 मिली/हेक्टेयर) एमेमेक्टिन बेंजोएट 1.90 (425 मिली/हेक्टेयर) या ब्रोफ्लैनिलाइड 300 एस.सी (42-62 ग्राम/ हे) या फ्लुबेंडियामाइड 20 डब्ल्यू.जी (250-300 ग्राम / हेक्टेयर) या फ्लुबेंडियामाइड 39.35 एस.सी (150 मिली / हेक्टेयर) या इंडोक्साकार्ब 15.8 एस.सी (333 मिली / हेक्टेयर) या प्रोफेनोफोस 50 ई.सी (1 लीटर / हेक्टेयर) या स्पाइनटोराम 11.7 एस.सी (450 टीएमएल) / एच) या टेट्रानिलिप्रोल 18.18 एस.सी (250-300 मिली / हेक्टेयर) का उपयोग करें |

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement