भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने हेयरी कैटरपिलर पर नियंत्रण के लिए जारी की सलाह
21 जुलाई 2023, भोपाल: भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने हेयरी कैटरपिलर पर नियंत्रण के लिए जारी की सलाह – राजस्थान के कुछ जिलों में बिहार हेयरी कैटरपिलर का प्रकोप होने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसके नियंत्रण हेतु भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान की तरफ से सोयाबीन कृषकों को उपयोगी सलाह है कि प्रारंभिक अवस्था में ही झुण्ड में रहने वाली इन इल्लियों को पौधे सहित खेत से निष्कासित करें एवं फसल पर लैम्ब्डासायहेलोथ्रिन 4.9% सी.एस. (300 मिली/हे) या इंडोक्साकार्ब 15.8% एस.सी. (333 मिली/हे) का छिडकाव करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )