फसल की खेती (Crop Cultivation)

सुपर फॉस्फेट असली है या नकली, इसकी पहचान कैसे करें?

03 जून 2024, भोपाल: सुपर फॉस्फेट असली है या नकली, इसकी पहचान कैसे करें? – कृषि उत्पादन बढ़ाने में उर्वरकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसान खुद आसान तरीके अपनाकर असली उर्वरकों की पहचान कर सकते हैं। सीधी के उपसंचालक (कृषि) श्री संजय कुमार श्रीवास्तव ने किसानों को असली सुपर फॉस्फेट की पहचान करने के कुछ आसान तरीके सुझाए हैं।

असली सुपर फास्फेट की पहचान – डीएपी के विपरीत सुपर फास्फेट नरम दानेदार तथा भूरा, काला या बादामी रंग का होता है। नाखूनों से तोड़ने पर यह टूट जाता है। सुपर फास्फेट के दाने गरम करने पर यथावत बने रहते हैं, डीएपी की तरह फूलते नहीं हैं। सुपर फास्फेट भूरे मटमैले रंग के पाउडर में भी होता है। पाउडर को खुले में रखने पर वातावरण की नमी अवशोषित कर गीला हो जाता है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements