फसल की खेती (Crop Cultivation)

गेहूं की 9 किस्मों की बेहतरीन उपज

22 फरवरी 2021, इंदौर । गेहूं की 9 किस्मों की बेहतरीन उपज – गत दिनों भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, इंदौर के वैज्ञानिकों द्वारा धार जिले के नालछा ब्लॉक के ग्राम भीलबरखेड़ा, कागदीपुरा और भड़किया में गेहूं की 9 किस्मों के प्रदर्शन प्लाटों का अवलोकन किया।

वैज्ञानिक श्री ए.के. सिंह ने बताया कि ग्राम भीलबरखेड़ा, कागदीपुरा और भड़किया में गेहूं की 9 किस्मों के 11 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगाए गए 33 प्रदर्शन प्लाटों का केंद्राध्यक्ष श्री एस.वी.साई प्रसाद एवं वैज्ञानिक डॉ. के. सी.शर्मा, डॉ.टी.एल. प्रकाश, डॉ.डी.के. वर्मा, डॉ. दिव्या अंबाटी ने अवलोकन किया। यहां पूसा तेजस, पूसा मंगल, पूसा अनमोल, नई किस्म पूसा अहिल्या और पूसा वाणी, मालवी गेहूं एच.आई.-8802, कम पानी वाली 8805 के अलावा रोटी वाली पूसा उजाला शामिल है।

गेहूं की उन्नत किस्में बुवाई की सलाह   

Advertisements
Advertisement
Advertisement