सोयाबीन पर हेयरी कैटरपिलर का नियंत्रण
30 जुलाई 2022, नई दिल्ली । सोयाबीन पर हेयरी कैटरपिलर का नियंत्रण – मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रो में (देवास जिला) हेयरी कैटरपिलर का प्रकोप प्रारंभ होने की सूचना है। भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान की किसानों को सलाह है कि प्रारम्भिक अवस्था में झुण्ड में रहने वाली इन इल्लियों को पौधे सहित खेत से निष्कासित करें एवं इसके नियंत्रण हेतु फसल पर क्विनालफॉस 25 ई.सी. (1 ली/हे) या लैम्बडा सायहेलोथ्रिन 04.90 सी.एस. (300 मि ली/हे) या इंडोक्साकार्ब 15.8एस .सी. (333 मि ली/हे) का छिड़काव करें।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन मंडी रेट (30 जुलाई 2022 के अनुसार)