फसल की खेती (Crop Cultivation)

उपज बढ़ाने हेतु जैव नियामक

जैव नियामक से फसलों की पैदावार कैसे बढ़ायें -4

  • डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. सुधीर कुमार
  • डॉ. मदन पाल सिंह
    पादप कार्यिकी संभाग
    भा.कृ.अ.प.- भा.कृ.अनु.सं.,
    नई दिल्ली

6 सितम्बर 2021, उपज बढ़ाने हेतु जैव नियामक – बहुत सारे प्रयोगों द्वारा ज्ञात हुआ है कि जैव नियामकों के समयबद्ध प्रयोग से किसी विशिष्ट फसल पर प्रयोग करके लाभ प्राप्त किये जा सकते है। जैव नियामकों का आधुनिक बागवानी में विशेष रूप से विकसित तथा विकासशील देशों में इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। जैव नियामक का फूलों वाले पौधों, सब्जियों एवं फलों वाली फसलों में इसका भरपूर प्रयोग किया जाता है। मुख्य क्षेत्र जहां जैव नियामक का प्रयोग उत्पादन बढ़ाने के लिए किया जाता है वे मुख्यत: निम्मलिखित हैं –