फसल की खेती (Crop Cultivation)

छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणीपुर, नागालैंड एवं सिक्किम के लिए अनुशंसित सोयाबीन किस्मों की सूची (खरीफ 2024)

30 मई 2024, भोपाल: छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणीपुर, नागालैंड एवं सिक्किम के लिए अनुशंसित सोयाबीन किस्मों की सूची (खरीफ 2024) – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणीपुर, नागालैंड एवं सिक्किम केकिसानों के लिए सोयाबीन की निम्नलिखित किस्मों की सिफारिश की है। यह सिफारिश कृषि-जलवायु परिस्थितियों और किस्म की उपयुक्तता पर आधारित है। 

छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणीपुर, नागालैंड एवं सिक्किम के लिए अनुशंसित सोयाबीन किस्मों की सूची नीचे दी गई है (खरीफ 2024):- एम.ए.सी.एस. 1407, एम.ए.सी.एस. 1460, एन.आर.सी. 132, एन.आर.सी. 147, एन.आर.सी. 128, एन.आर.सी. 136, एन.आर.सी.एस.एल.-1, आर.एस.सी. 11-07, आर.एस.सी. 10-46, ए.एम्.एस. 2014-1 (पुवाा), शालीमार सोयाबीन-1 (जम्मू एवां कश्मीर); उदमयाम सोयाबीन (मेघालय), दबरसा सोयाबीन-3, आर.एस.सी. 11-15 (छत्तीसगढ़)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements