सोयाबीन की फसल में फलियां कट-कट कर गिरने की स्थिति
23 अगस्त 2022, भोपाल: सोयाबीन की फसल में फलियां कट-कट कर गिरने की स्थिति – कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की फलियां कट-कट कर गिरने की स्थिति देखी गई है। यह समस्या शीघ्र पकने वाली किस्मों में ही अधिकतर देखी जाती है, जो कि प्रारंभिक रूप से चूहों द्वारा निर्मित समस्या हो सकती है। अतः सलाह है कि चूहों के नियंत्रण हेतु चूहों के बील के आसपास ज़िंक फास्फाइड आधारित बिस्कुट/केक/आटे की गोलियां बनाकर रखें।
महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन में पीला मोज़ेक रोग के नियंत्रण के लिए सलाह
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़ , टेलीग्राम )