पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

पूर्व संचालक कृषि श्री मीणा की प्रतिनियुक्ति म.प्र. में जारी रखें

कैट का फैसला

जबलपुर। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के 2001 बैच के आईएएस श्री मोहनलाल मीणा को जान का खतरा होने के कारण उनकी प्रतिनियुक्ति मप्र में ही जारी रखे जाने का महत्वपूर्ण आदेश पारित किया। कैट में गत दिनों स्पेशल सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से उनके वकीलों की तरफ से दलील दी गई कि जान को खतरा होने के जिस महत्वपूर्ण आधार को ध्यान में रखते हुए आईएएस श्री मीणा को मणिपुर से मप्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, उस पर विचार किए बिना ही उन्हें रिलीव कर दिया गया, जो कि अनुचित है।

बहस के दौरान कैट को अवगत कराया गया कि केंद्रीय सरकार की जांच व मणिपुर सरकार ने एसपी-सीआईडी (स्पेशल ब्रांच) की रिपोर्ट दी है कि श्री मीणा को अभी भी जान का खतरा बरकरार है, इसलिए मध्यप्रदेश में उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि एक साल बढ़ाई जा सकती है। इस रिपोर्ट को अनदेखा करते हुए ही राज्य सरकार ने श्री मीणा की प्रतिनियुक्ति खत्म करते हुए उन्हें मणिपुर कैडर में लौटने के आदेश जारी कर दिए। ज्ञातव्य है कि श्री मीणा प्रदेश के संचालक कृषि पद पर पदस्थ थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement