मछली पालन की सफलताओं पर पुस्तक का विमोचन
23 अगस्त 2022, नई दिल्ली । मछली पालन की सफलताओं पर पुस्तक का विमोचन – राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड द्वारा गत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन मंत्री, श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शासी निकाय के बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में डॉ. एल. मुरुगन, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री और शासी निकाय के उपाध्यक्ष और डॉ. संजीव कुमार बालियान, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री, विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य, शासी निकाय के अन्य अधिकारी और नीति आयोग के सदस्य (कृषि) ने हिस्सा लिया।
बैठक में श्री जतीन्द्र नाथ स्वैन, सचिव, मात्स्यिकी विभाग, प्रोफेसर रमेश चंद, नीति आयोग और अन्य विभागों के सचिव तथा विभिन्न राज्यों के नामित गैर-सरकारी शासी निकाय के 14 सदस्य भी शामिल हुए। श्री रूपाला ने इस अवसर पर एनएफडीबी द्वारा प्रकाशित ‘भारतीय मात्स्यिकी से सुपर सक्सेस स्टोरीज’ पर पुस्तक का विमोचन किया।
जीएम सरसों पर रस्साकशी
महत्वपूर्ण खबर: 14 साल से कई पद रिक्त, छात्र भोग रहे विषयों के वनवास का दंड