निमाड़ी गाय व उन्नत नस्लों के बीच दूध उत्पादन की प्रतियोगिता
27 जनवरी 2023, खरगोन: निमाड़ी गाय व उन्नत नस्लों के बीच दूध उत्पादन की प्रतियोगिता – पशुपालन विभाग द्वारा गोवंश में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के उदेश्य से वर्ष 2022-23 मं जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन 10 फरवरी से 12 फरवरी तक खरगोन में किया जाएगा। पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डॉ. एलएस बघेल ने बताया कि जिन पशुपालकों की निमाड़ी नस्ल की गाय प्रतिदिन 4 लीटर व भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गाय प्रतिदिन 6 लीटर से अधिक दुग्ध उत्पादन कर रही है, तो वे पशुपालक निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्थाओं से संपर्क कर 06 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
जिले स्तर में सम्मिलित 10 निमाड़ी गायों व 10 भारतीय उन्नत नस्ल की गायों की प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता 03 निमाड़ी गायों व 03 भारतीय उन्नत नस्ल की गायों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें प्रथम, पुरस्कार 51000 रूपये, द्वितीय 21000 रूपये तथा तृतीय स्थान अपने आने वाली गाय को 11000 रूपये के ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए पशुपालक अपनी निकटस्थ संस्था से संपर्क करें ।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )