राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

दमोह में गौशाला संचालकों की बैठक संपन्न

06 मई 2024, दमोह: दमोह में गौशाला संचालकों की बैठक संपन्न – शहर में आवारा पशु सड़कों पर घूमते हैं , जिनमें से कुछ परित्यक्त होते हैं तो कुछ ऐसे पशु मिलते हैं ,जिनके मालिक भी होते हैं, लेकिन वह शहर में घूमने के लिए छोड़ देते हैं। इन पशुओं के कारण यातायात की समस्या होती है। इसी उद्देश्य को लेकर कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने गौ-शालाओं के संचालकों और संबंधित अधिकारियों की एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्री आरएल बागरी, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक श्री खान एवं सीनियर चिकित्सक डॉ पाण्डे, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत अभिलाषा शुक्ला सीईओ जनपद पूनम पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुषमा धाकड़ सहित गौ-शालाओं के संचालकगण मौजूद थे।

कलेक्टर श्री कोचर ने कहा  पशुओं के सड़क पर बैठने से राहगीरों की दुर्घटना में चोट से जनहानि या किसी प्रकार से नुकसान पहुंचने की स्थिति होती है, और इससे कई बार पशुओं की सुरक्षा को भी खतरा होता है। गौशाला संचालकों, पशुपालन विभाग, एसडीएम, सी.एम.ओ. और सी.ई.ओ. की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में हर हफ्ते एक ड्राइव चलेंगे जिसमें शहर के आवारा पशुओं को इकट्ठा किया जाएगा और उनको  निकटस्थ गौशाला में देख-रेख के लिए भेजा जाएगा ।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर ने कहा कि यह ड्राइव लगातार हर हफ्ते चलाई जाएगी, ताकि किसी भी स्थिति में आवारा पशु इकट्ठे ना हो और बारिश के दिनों में एक्सीडेंट से बचने के लिए पशुओं के सींगो पर रेडियम लगाने के निर्देश जारी किये जायें, ताकि वे दूर से चमके और किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति उत्पन्न न हो। इससे शहर भी साफ सुथरा रहेगा, पशुओं की देखभाल भी अच्छे तरीके से हो पाएगी और जनता भी सुरक्षित रहेगी। यह व्यवस्था दमोह के लिए अगले दो दिनों में लागू की जायेगी। धीरे-धीरे इसको अन्य जगहों पर भी लागू किया जायेगा। बैठक में गौ-शालाओं के संचालकों ने भी अपने-अपने विचार और समस्याएं  रखीं , जिन पर कलेक्टर श्री कोचर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement