पशुपालन (Animal Husbandry)

पशुओं में नस्ल सुधार का महत्व

31 मई 2023, भोपाल । पशुओं में नस्ल सुधार का महत्व – पशु हमारे देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का तथा कृषि का मुख्य आधार है। पशु से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना, उनकी नस्ल, जाति तथा उसकी मूल क्षमता पर निर्भर करता है। इसलिये पशु विकास हेतु नस्ल सुधार कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है, जिससे पशुओं की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो और उनसे अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।

उन्नत पशु प्रजनन किस प्रकार संभव है- उन्नत नस्ल के चुने हुए उच्चकोटि के सांड से प्राप्त बछड़े-बछियों में अधिक उत्पादन क्षमता होती है। इसलिये निरंतर विकास हेतु हर समय उन्नत नस्ल के उच्चकोटि के सांड से पशुओं को प्रजनन कराना चाहिए। इसलिये उच्चकोटि के चुने हुए कीमती सांडों का क्रय, उनकी देखभाल, पालन-पोषण की जिम्मेदारी शासन एवं विभिन्न अन्य संस्थानों ने ली है और इन उच्चकोटि के सांडों द्वारा अनेक पशुओं में प्रजनन कराने के उद्देश्य से कृत्रिम गर्भाधान योजना को कार्यान्वित किया गया है।

Advertisement
Advertisement

उन्नत पशु प्रजनन हेतु कृत्रिम गर्भाधान की पद्धति को क्यों अपनाया जाता है?- कृत्रिम गर्भाधान हेतु अनेक पशुओं में गर्भाधान कराने हेतु कम सांडों की आवश्यकता होती है, क्योंकि एक सांड द्वारा कृत्रिम गर्भाधान विधि से 10,000 तक मादाओं में प्रजनन संभव होता है इसलिये उच्चकोटि के सांडों का चयन करना, चुने हुए उच्चकोटि के सांडों का उपयोग मादाओं में प्रजनन हेतु कराना तथा हजारों की संख्या में उन्नत बछड़े-बछिया उत्पन्न कराना कृत्रिम गर्भाधान से ही संभव है। इसलिये कृत्रिम गर्भाधान को पशु विकास का मुख्य आधार तथा पशु विकास की कुंजी कहा जाता है।

क्या प्राकृतिक विधि से सांडों के उपयोग से बड़े पैमाने पर पशु विकास संभव हैं?- प्राकृतिक पद्धति से एक सांड द्वारा एक वर्ष में 60 से 100 पशुओं में ही प्रजनन संभव होता है। इसलिये कोटि के नहीं हो सकते, इसलिये इनसे उत्पन्न संतानें उच्चकोटि की नहीं होगी, परंतु उच्चकोटि का सांड चयन कर कृत्रिम गर्भाधान द्वारा उच्च कोटि की संतानें हजारों की संख्या में उत्पन्न की जा सकती हंै।

Advertisement8
Advertisement

कार्य क्षेत्र में कृत्रिम गर्भाधान का नियोजन- पुरानी तकनीकी को छोडक़र नई तकनीकी से जुडऩे में काफी समय लग जाता है। यह कार्य सूचना का आदान-प्रदान कर, परिणाम दिखाने व निरन्तर रूप से विभिन्न वर्गों से जीवित संपर्क करके ही किया जाना संभव है। 

Advertisement8
Advertisement

प्रजनन योग्य पशुओं का विवरण- कृत्रिम गर्भाधान के कार्यक्रम को सुचारू रूप से प्रारंभ करने के लिये यह आवश्यक है कि कार्यक्षेत्र में 1500-2000 प्रजनन योग्य पशु हो। इसके लिये स्वयं समय-समय पर सर्वेक्षण कर इसकी जानकारी संस्था स्तर पर रखी जाना आवश्यक है। गांव में कम पशु होने की दशा में अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार 10-12 कि.मी. की दूरी तक किया जा सकता है, ताकि समय-समय पर सूचना प्राप्त हो सके एवं समय-समय पर पशु मालिकों से निरन्तर जीवित संपर्क रखा जा सके। इस हेतु मुख्य गांव के आसपास के गांवों का सर्वेक्षण कर,अपनी सुविधा अनुसार ज्यादा से ज्यादा प्रजनन योग्य पशु अपने कार्यक्रम में लें।

अवांछित नर पशुओं का बधियाकरण -गांव में खेती के कार्य हेतु नर पशु पाले जाते हंै, जिनसे ऋतु में आये मादा पशुओं का प्रजनन होकर निम्न गुणवत्ता की संतति पैदा होती रहती है। इस हेतु सामाजिक रूप से भी कुछ नर पशु, चरने वाले मादा पशु समूह में छोड़ दिये जाते हैं। उत्तम संतति पैदा करने में नर का विशेष महत्व है। आगामी पीढ़ी में, अच्छे नर से प्रजनन की क्रिया को सीमित कर अवांछित नर का बधियाकरण कर धीरे-धीरे इनका लुप्त प्राय: किया जाना संभव है। इस हेतु यौवनास्था प्राप्त नर का बधियाकरण करवाने हेतु दुग्ध प्रदायकों को प्रोत्साहित करना एवं बधिया न हुए सांडों को पशु मालिक के द्वारा घर पर ही बंधवाना आवश्यक है।

 संस्था स्तर पर पशु बांझ शिविर का आयोजन – पशु बांझ शिविर के आयोजन में बहुत से कृषक अपने पशुओं को परीक्षण हेतु लाते हैं। इस विषय में शिविर आयोजन होने की तिथि के 4-5 दिन पूर्व से दुग्ध उत्पादकों को सूचित किया जाये।

पशु प्रथमोपचार- पशु प्रथमोपचार कृषक से जीवित संपर्क का अच्छा माध्यम है। बीमार पशु के उपचार के लिए आने पर उसके द्वारा निरन्तर संपर्क किया जा सकता है। इस समय अपने कार्यक्रम में सहभागी होने के लिये उसे प्रोत्साहित किया जा सकता है।

उन्नत नस्ल के पशुओं का संवर्धन- प्रदेश के बाहर प्रगतिशील कृषकों से भेंट एवं अन्य शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को उन्नत नस्ल के पशु उपलब्ध कराये जायें ताकि उक्त नस्ल के पशु से प्राप्त दुग्ध उत्पादन एवं अन्य लाभों की जानकारी ग्राम के सदस्यों को मिल सके एवं वे अच्छी नस्ल के पशु पालन हेतु प्रेरणा ले सकें।

Advertisement8
Advertisement

स्वयं के तकनीकी स्तर में सुधार- नैसर्गिक रूप से प्रजनन होने पर सामान्यत: 40 प्रतिशत तक पशु गर्भित होते हैं। कृत्रिम गर्भाधान द्वारा भी यह परिणाम प्राप्त किया जाना संभव है। अपने तकनीकी स्तर के ज्ञान के माध्यम से गर्भित होने के प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा अच्छा रखकर ही पशु पालकों में विश्वास जगाया जा सकता है अन्यथा पशुपालकों द्वारा फिर से अपने पुराने तरीके का प्रयोग किये जाने से कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम असफल हो जाता हैं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement