मत्स्य पालक फर्जी फिश कम्प-नियों से रहे सावधान – सहायक संचालक
21 अक्टूबर 2020, हरदा। मत्स्य पालक फर्जी फिश कम्प-नियों से रहे सावधान – सहायक संचालक – सहायक संचालक मत्यो फ द्योग हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि संज्ञान में आया है कि कुछ फर्जी फिश कम्पानियों द्वारा मत्य्- पालकों को गुमराह कर मत्य्ं पालन के बड़े प्रोजेक्ट् करने एवं लागत राशि को एक साल में दोगुना करने की बात कही जा रही है। कम्पजनी द्वारा 11 लाख रूपये मत्य्न पालक को लगाने की बात कही जा रही है उन्हो्ने मत्य्शि पालकों को सलाह दी है कि ऐसे किसी भी कम्प नी से मत्य् न पालकों को रहने की आवश्य्कता है। किसी भी फर्जी फिश कम्पानी के झॉंसे में न आये। विभाग द्वारा इस तरह का अनुबंध किसी भी कम्पहनी के साथ नहीं किया गया है, न ही किसी प्रकार के एजेन्ट नियुक्त किये गये है। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्तन करने हेतु सहायक संचालक मत्योट निद्योग विभाग, संयुक्तर कलेक्ट्रेहट भवन हरदा कक्ष क्रमांक 60 में सम्पपर्क किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण खबर : प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में आवेदन आमंत्रित