एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

कस्टम हायरिंग पर वेबिनार 20 सितंबर को

16 सितम्बर 2022, इंदौर: कस्टम हायरिंग पर वेबिनार 20 सितंबर को – ‘कृषक जगत’ किसान सत्र के अंतर्गत कृषक जगत और कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय  मध्य प्रदेश,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में ‘कस्टम हायरिंग से बढ़ेगी किसानों की आय’  विषय पर आगामी 20 सितंबर को दोपहर 3 बजे से वेबिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें कस्टम हायरिंग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी जाएगी।

इस वेबिनार के वक्तागण श्री राजीव चौधरी, संचालक,कृषि अभियांत्रिकी, भोपाल,डॉ यू बड़ेगांवकर, प्रधान वैज्ञानिक, केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, नबी बाग, भोपाल,श्री अनिल पोरवाल, कृषि यंत्री,कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल, श्री रवींद्र पाटिल, उप महा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक,( कृषि व्यवसाय इकाई), एल एच ओ, भोपाल तथा सुश्री पूजा सिंह, उप संचालक,कृषि अधोसंरचना कोष, भोपाल होंगे।

Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय कृषि अख़बार ‘कृषक जगत ‘ द्वारा ऑन लाइन किए जा रहे इस वेबिनार में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराएं । इच्छुक व्यक्ति इस वेबिनार से फेसबुक और ज़ूम मीटिंग के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। जिसकी लिंक नीचे दी गई है –

पंजीकरण कराएं –

Advertisement8
Advertisement

https://forms.gle/3Fk2UnZYQQXthmvL7

Advertisement8
Advertisement

फेसबुक के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए

https://www.facebook.com/krishakjagatindia/live_videos/

ज़ूम के माध्यम से मीटिंग में शामिल होने के लिए-

https://us02web.zoom.us/j/88935353402?pwd=Q3d1a29TdUk5VGlKUHVleXA1ZzlGdz09

ज़ूम आईडी पास कोड

Advertisement8
Advertisement

मीटिंग आईडी : 889 3535 3402

 पास कोड : 12345

महत्वपूर्ण खबर: पैक्स से सभी किसानों को मिलेगा उवर्रक, सहकारिता विभाग ने जारी किए निर्देश

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement