कृषि यंत्रों की कस्टम हायरिंग पर उद्यमिता प्रशिक्षण
07 जनवरी 2025, भोपाल: कृषि यंत्रों की कस्टम हायरिंग पर उद्यमिता प्रशिक्षण – कृषि यंत्रों की कस्टम हायरिंग पर उद्यमिता प्रशिक्षण के अंतर्गत भा. कृ. अनु. प.-केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल में 76वें प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 24 हितग्राहियों को कृषि यंत्रों को किराए पर चलने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल के निदेशक, डॉ. सी.आर. मेहता ने कार्यक्रम अध्यक्षता की और प्रशिक्षण से छोटे और मंझोले किसानों को होने वाले लाभ के बारे में बताया। कृषि इंजीनियरिंग संचालनालय, भोपाल के संचालक इजीं. पी एस श्याम विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने ने म.प्र. शासन द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम एवं अन्य शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। प्रौद्योगिकी हस्तांरण प्रभाग के प्रभारी, डॉ. यू.आर. बडेगांवकर ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखी। डॉ. बी भूषण बाबू, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कार्यक्रम का समन्वय किया और डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक भाकृअनुप-सीआईएई द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: