सरकारी योजनाएं (Government Schemes)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

आरक्षित वर्ग को कृषि यंत्रों के अतिरिक्‍त लक्ष्‍य प्रदाय

3 फरवरी 2022, इंदौर । आरक्षित वर्ग को कृषि यंत्रों के अतिरिक्‍त लक्ष्‍य प्रदाय कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ,मप्र  भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 में कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर, रीपर कम बाइंडर,स्ट्रॉ रीपर एवं स्वचालित रीपर की लॉटरी सम्‍पादित की गई थी। बजट उपलब्‍धता को देखते हुए प्रतीक्षा सूची अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों हेतु अतिरिक्‍त लक्ष्‍य प्रदाय किये जाने का निर्णय संचालनालय द्वारा लिया गया है।

महत्वपूर्ण खबर: अमानक उर्वरक पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित

Advertisements