प्रीत ट्रैक्टर का नया मॉडल ‘प्रीत 6049 सुपर’ हुआ लॉन्च
17 नवम्बर 2022, इंदौर: प्रीत ट्रैक्टर का नया मॉडल ‘प्रीत 6049 सुपर’ हुआ लॉन्च – उन्नत कृषि में किसान की मेहनत के बाद सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ट्रैक्टर ही निभाता है। यही कारण है कि अधिकतर छोटे-बड़े किसान अधिक उत्पादन और समय की बचत के लिए ट्रैक्टर खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे ही किसानों के लिए ट्रैक्टर इंडस्ट्री की सम्मानित कंपनी प्रीत ट्रैक्टर्स प्रा.लि.के नए और यूनिक फीचर्स वाले ‘प्रीत 6049 सुपर’ ट्रैक्टर को गत दिनों इंदौर में कम्पनी के सीईओ श्री मनप्रीत ओबेरॉय द्वारा लॉन्च किया गया। इस अवसर पर रिटेल हेड श्री हरभजन सिंह, स्टेट हेड श्री पवन शर्मा, रिटेल हेड मध्य प्रदेश श्री गौरव मोदी और 50 डीलर्स भी मौजूद थे।
श्री मनप्रीत ओबेरॉय ने कहा कि “आज हमें प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर को लॉन्च करते समय बेहद ख़ुशी हो रही है। प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर को कई तरह के यूनिक फीचर्स के साथ प्रस्तुत किया गया है। कम ईंधन खपत में यह ट्रैक्टर ज्यादा सर्विस देता है। यह ट्रैक्टर 12+3 गियर बॉक्स में आया है, जो कि इसकी एक बड़ी खासियत है। प्रीत 6049 सुपर में क्रीपर स्पीड भी है, जो कि सभी किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।”
श्री पवन कुमार शर्मा ने कहा कि “प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर कई तरह की खूबियों से सुसज्जित है। इसके डिजाइन को एयरोडायनेमिक यूरोपियन स्टाइल दिया गया है। साथ ही लिफ्टिंग कैपेसिटी और ऑपरेशनल एरिया को भी बढ़ाया गया है, ताकि ट्रैक्टर की मजबूती भी बढ़ जाए। यह 16.9 और 14.9 टायर साइज में आता है। इसके अलावा डिजिटल मीटर और अन्य फीचर्स पर भी काफी ध्यान दिया गया है। इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता बेहतरीन है और यह मल्टी स्पीड पीटीओ पावर टेक ऑफ के साथ आता है।” प्रीत ट्रैक्टर के स्टॉकिस्ट मुजावदिया ट्रैक्टर्स प्रा.लि.हैं। आभार प्रदर्शन श्री कृष्ण गोपाल मुजावदिया द्वारा व्यक्त किया गया।
महत्वपूर्ण खबर: फेल ट्रांसफार्मर के बदले किसानों के लिए नई व्यवस्था
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )