एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर एमआरपी जरूरी

(विशेष प्रतिनिधि)

29 जून 2021, भोपाल ।  अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर एमआरपी जरूरी – अब अनुदान में शामिल कृषि यंत्रों पर निर्माताओं को एमआरपी प्रदर्शित करना जरूरी होगा। निर्माताओं को अपनी वेबसाईट और उनके विक्रेताओं को अपनी दुकान पर भी यंत्रों की एमआरपी की सूची लगाना आवश्यक होगा। इस सम्बन्ध में दिनांक 11 मई को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सभी राज्यों को निर्देश दिए थे कि कृषि मशीनीकरण अनुदान योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कृषि यंत्र निर्माता और उनके अधिकृत विक्रेता उनके उत्पाद, वेबसाइट और डीलर की दुकान पर यंत्रों की एमआरपी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। इन्ही निर्देशों के अनुरूप म.प्र. कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ने भी सभी यन्त्र निर्माताओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा निर्माताओं को दिए गए निर्देशों के अनुसार उत्पाद, वेबसाइट और डीलर की दुकान पर एमआरपी प्रदर्शित करने के अलावा एमआरपी की सूची कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय को भी उपलब्ध करानी होगी।

उल्लेखनीय होगा कि एक ही निर्माता के कृषि यंत्रों की कीमतों में कई बार अंतर पाया जाता है। जिसके कारण किसान भ्रमित होता है और उसे यन्त्र अधिक कीमत पर भी मिलते हैं। हालाँकि कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ई कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल पर यंत्रों की अधिकतम दर प्रदर्शित की जाती है लेकिन इस नई व्यवस्था से कृषि यंत्रों की कीमतों में अधिक पारदर्शिता आयेगी।

Advertisements