बिहार में फार्म मशीनरी बैंकों की स्थापना, सीमांत किसानों को होगा लाभ
27 जून 2025, भोपाल: बिहार में फार्म मशीनरी बैंकों की स्थापना, सीमांत किसानों को होगा लाभ – बिहार की सरकार द्वारा अपने राज्य में फार्म मशीनरी बैंकों की स्थापना की जा रही है। फिलहाल राज्य में 38 नये बैंक स्थापित हो रहे है जहां से किसान योजना के तहत सब्सिडी पर ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र खरीद सकते है।
उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इन मशीनरी बैंकों की स्थापना कृषि रोड मैप के अंतर्गत की जा रही है, ताकि राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को खेती के आधुनिक यंत्र सुलभ हो सकें। इसके लिए सरकार द्वारा प्रति यूनिट 10 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है, जिसमें से 80 प्रतिशत यानी अधिकतम 8 लाख रुपये का अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक राज्य में 569 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किए जा चुके हैं, जो किसानों को खेती के लिए जरूरी उपकरण कम किराए पर उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे किसानों को महंगे यंत्रों को खरीदने की आवश्यकता नहीं होती और वह अपनी खेती को कम लागत में अधिक उत्पादक बना सकते हैं। यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक फार्म मशीनरी बैंक में कम-से-कम एक ट्रैक्टर चालित या स्वचालित यंत्र रखना अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य यह है कि किसानों को बुआई, जुताई, रोपाई, कटाई और थ्रेसिंग जैसे कृषि कार्यों के लिए अत्याधुनिक यंत्र समय पर मिल सकें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: