एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

चलित सौर ऊर्जा संयंत्र से सिंचाई    

Advertisements
Advertisement
Advertisement

4 अप्रैल 2022, इंदौर ।  चलित सौर ऊर्जा संयंत्र से सिंचाई – कृषि क्षेत्र में बुवाई से लेकर कटाई तक के कार्यों को आसान बनाने के लिए नए -नए कृषि यंत्र और देसी जुगाड़ सामने आने लगे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर चलित सौर ऊर्जा संयंत्र से सिंचाई करने का अनूठा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में  किसान की बैलगाड़ी के पीछे सौर ऊर्जा संयंत्र को जोड़कर सिंचाई के लिए पानी बाहर आता दिखाया गया है।  

प्रस्तुत वीडियो में देख सकते हैं कि किसान द्वारा इस चलित सौर ऊर्जा संयंत्र को खेत पर ले जाकर ट्यूबवेल के पाइप से सौर ऊर्जा संयंत्र के पाइप को जोड़ दिया गया है।  सौर ऊर्जा से प्राप्त होने वाली बिजली से  ट्यूबवेल के पाइप से पूरे दबाव के साथ पानी बाहर आ रहा है। अज्ञात किसान के इस नवाचार से उसका बिजली का खर्च तो शून्य हुआ ही ,चलायमान होने से इसे कहीं भी ले जाकर सिंचाई की जा सकती है।  इसे किराए पर चलाकर अतिरिक्त आय भी प्राप्त की जा सकती है। इस नई सुविधा से सौर ऊर्जा से सिंचाई कराने वाले किसानों की लागत में भी कमी आएगी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement