एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने लॉन्च किया नया कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर

26 अगस्त 2025, फरीदाबाद: एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने लॉन्च किया नया कुबोटा MU4201 ट्रैक्टर – एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपने कुबोटा ब्रांड के तहत नया ट्रैक्टर ‘कुबोटा MU4201’ लॉन्च किया है। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने भारत के 41-44 हॉर्सपावर (HP) कैटेगरी बाजार में कदम रखा है। यह ट्रैक्टर खेती के विभिन्न कार्यों, विशेषकर हौलज (ढुलाई) के लिए उपयुक्त है और रोटावेटर, डिस्क हैरो सहित कई औजारों के साथ बेहतरीन रूप से काम करता है।

जापानी इंजीनियरों द्वारा डिज़ाइन किए गए इस ट्रैक्टर में वे सभी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जो पहले से 45-55 HP कैटेगरी के कुबोटा ट्रैक्टरों में उपलब्ध हैं। इनमें फ्लैट डेक, सस्पेंडेड पैडल, बैलेंसर शाफ्ट, सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन और ड्यूल क्लच जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

कंपनी ने इसी अवसर पर कुबोटा MU4501 और कुबोटा MU5502 ट्रैक्टरों के अपग्रेडेड वर्जन भी पेश किए हैं। इनमें नया ‘पोम्पा लिफ्ट’ जोड़ा गया है, जो जापानी तकनीक पर आधारित है। यह लिफ्ट 1640 से 2100 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है और 455 मिमी की बेहतरीन कैटेगरी-लीडिंग लिफ्ट हाइट प्रदान करता है।

लॉन्च के मौके पर निखिल नंदा, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ने कहा, “ये नए उत्पाद हमारे विज़न के अनुरूप हैं, जिसके तहत हम घरेलू ट्रैक्टर बाजार में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करना चाहते हैं। हम अपने ग्राहकों को इंजीनियरिंग उत्कृष्टता, अत्याधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता से लैस उत्पाद उपलब्ध करा रहे हैं। नया कुबोटा MU4201 और अपग्रेडेड MU4501 व MU5502 हमारे फार्मट्रैक और पावरट्रैक ब्रांड के मौजूदा उत्पादों को और बेहतर तरीके से पूरक करेंगे तथा 41-50 HP सेगमेंट में हमारी स्थिति को और सुदृढ़ करेंगे।”

Advertisement8
Advertisement

अकिरा काटो, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, “ये नए उत्पाद खासतौर पर 41-50 HP सेगमेंट के लिए तैयार किए गए हैं, जो आज भारत के कुल घरेलू बाजार का करीब 60-64% हिस्सा है। नया MU4201 उन किसानों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ विभिन्न कृषि कार्यों और हौलज के लिए उपयुक्त ट्रैक्टर चाहते हैं।”

Advertisement8
Advertisement

जी. एस. ग्रेवाल, सीओ, ट्रैक्टर बिज़नेस डिवीजन ने बताया, “कुबोटा MU4201 उन किसानों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो 35 HP से 41-50 HP सेगमेंट में अपग्रेड करना चाहते हैं। हम इसे पूरे भारत में पेश करेंगे और विशेष रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में अपनी मौजूदा स्थिति को और मजबूत करेंगे। वहीं, अपग्रेडेड MU4501 और MU5502 अब अपने मौजूदा प्रीमियम फीचर्स के साथ सर्वश्रेष्ठ हाइड्रोलिक लिफ्ट भी उपलब्ध कराते हैं।”

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement