एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन

22 फरवरी 2022, इंदौर । बैटरी से संचालित लहसुन कटिंग मशीन सोशल मीडिया पर लहसुन काटने की मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मशीन के बारे में शाहपुरा के किसान श्री लाखन सिंह गेहलोत ने कृषक जगत को बताया कि यह मशीन बैटरी से संचालित है ,जो 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है। चार्ज होने के बाद इसे 8 घंटे उपयोग में लिया जा सकता है। इस मशीन में दो श्रमिक लगते हैं। समय और श्रम दोनों बचता है । 8 घंटे में एक बीघे की लहसुन उपज की कटाई हो जाती है। एक निजी कम्पनी द्वारा पेश की गई इस मशीन की कीमत 3500  रुपए है। अच्छी किस्म की बैटरी डालने पर कीमत थोड़ी बढ़ सकती है।  

महत्वपूर्ण खबर: स्ट्राबेरी, पपीते की मिठास से 1 एकड़ से 8 लाख कमाते हैं सौदान सिंह

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement