कृषि यन्त्र निर्माताओं का होगा अनुदान पोर्टल पर पंजीयन नवीनीकरण
1 अप्रैल 2022, भोपाल । कृषि यन्त्र निर्माताओं का होगा अनुदान पोर्टल पर पंजीयन नवीनीकरण – कृषकों को कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ मध्य प्रदेश में ई कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से दिया जाता है । कृषि यन्त्र प्रदाय हेतु निर्माताओं का पोर्टल पर पंजीयन किया जाता । वर्तमान में पंजीकृत निर्माताओं का पंजीयन 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है । सभी निर्माताओं को अपने पंजीयन का नवीनीकरण कराना आवश्यक होगा । नवीनीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2022 है । नवीनीकरण के लिए आवेदन म.प्र. कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा निर्धारित प्रारूप में भोपाल स्थित संचालनालय में प्रस्तुत करना होगा ।
उल्लेखनीय होगा कि म.प्र. में वर्ष 2017-18 से किसानों को कृषि यन्त्र अनुदान का सीधे लाभ देने हेतु ई कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल प्रारभ किया गया था । इस पोर्टल का संचालन म.प्र. कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा किया जाता है ।
महत्वपूर्ण खबर: स्वाल का अभिनव उत्पाद त्रिशुक – 3 स्तरीय सुरक्षा वाला गन्ना खरपतवार नाशक