समस्या- मैंने लहसुन लगाया है जिसकी कटाई होने वाली है उसके अच्छे भंडारण के लिये सुझाव बतायें।
– करण सिंह, राजगढ़
समाधान- लहसुन की खुदाई जब पत्तियां पीली पड़कर सूखने लगे तभी करना चाहिये। भंडारण के लिये निम्न उपाय करें।
कंद खुदाई के 20 दिन पूर्व मेलिक हाईड्राजाईन 2500 पी.पी.एम. का छिड़काव फसल पर करें।
कंदों को कमरे में फर्श पर अच्छी तरह सुखाने के बाद फैलाकर रखें।
20-25 कंदों को उखाड़ कर गट्ठा बनाकर बांस पर कमरे में लटकाकर रखें।
कंदों को बुरादे का धुआं से उपचारित करके भी कमरे में रखा जा सकता है।
शीत गृह में 60′ आद्र्रता तथा 0.20 से.ग्रे. पर रखा जा सकता है।
पतले हवादार जूट के बोरों में खड़े-खड़े भंडारगृह में रखें।
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

