Uncategorized

समस्या – पान का बरेजा लगाया है पत्तियों पर काले अंडाकार धब्बे किनारों पर बन रहे हैं। उपाय बतायें।

– रामाधर, निवारी
समाधान – पान एक कीमती फसल है बहुत मेहनत के बाद पत्ते प्राप्त होते हैपान के इस रोग को लाफा या सूखा रोग भी कहते हैयह रोग फफूंदी द्वारा होता है। आक्रमण की तीव्रता में 50 से 70 प्रतिशत तक हानि होती है जैसा आपने लिखा है रोग पत्तियों  के अलावा मुख्य तने  पर भी आक्रमण करके बेला सुखा डालते है। बेल को यदि उखाड़ा जाये तो सरलता से उखड़ जाती है बीच से चीरने  पर काली फफूंदी दिखाई  देती है आप निम्न उपचार करें।

  • बेल या कलम का चयन स्वस्थ क्षेत्रों के बरेजों से ही करें।
  • उचित जल निथार की व्यवस्था करें।
  • कलम लगाने के पूर्व उसका उपचार बोर्डो मिश्रण या अन्य ताम्रयुक्त फफूंदनाशी के घोल में करें।
  • रोग की प्रारंभिक अवस्था में ही पत्तियों को तोड़कर नष्ट करें।
  • बरसात के शुरू में तथा बीच में 1 या 2 बार 1 प्रतिशत बोर्डो मिश्रण का छिड़काव करें।
  • अथवा ब्लाईटॉक्स 50 की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement