Uncategorized

उ.प्र. में कृषि मंत्रालय करेगा आलू खरीदी में मदद एक लाख टन होगी आलू की खरीदी

Share

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 2016-17 के लिए उत्तर प्रदेश में मंडी मध्यस्थता योजना  (एमआईएस) के तहत आलूओं की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। राज्य अभिकरण द्वारा अधिकतम एक लाख मीट्रिक टन आलूओं की खरीद की जा सकती है।
यह खरीद प्रति मीट्रिक टन 4870 रूपये की दर से की जाएगी। सरकार अतिरिक्त खर्चों यथा परिवहन के प्रभारों, मंडी करों और गोदाम प्रभारों के लिए प्रति मीट्रिक टन अथवा वास्तविक वजन जो भी कम हो के लिए 1217.50 रूपये प्रति मीट्रिक टन अतिरिक्त तौर पर उपलब्ध कराएगी। राज्य अभिकरण के परामर्श से राज्य सरकार द्वारा खरीद के केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा।
एमआईएस का कार्यान्वयन राज्य अभिकरणों द्वारा किया जाएगा। बिचौलियों द्वारा स्कीम का लाभ उठाए जाने संबंधी संभावनाओं को समाप्त करने के लिए सहकारी समितियों और किसान संगठनों से प्रत्यक्षत: आलूओं की खरीददारी की जाएगी। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आलूओं की खरीद केवल वास्तविक किसानों से ही की जाए।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *