Uncategorized

अब डाकघर बेचेगा एलईडी ट्यूब लाईट एवं पंखे

भोपाल। भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारतीय डाक विभाग में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन गत दिनों किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के सभी संभागीय मुख्यालयों पर स्वच्छता पखवाड़ा के बैनर लगाये गये। इसी क्रम में सभी संभागीय डाक मुख्यालयों में ‘वाक फार स्वच्छताÓ आयोजित की गई। डाक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसरों एवं उसके आसपास के स्थानों की साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया गया। परिमंडल कार्यालय डाक भवन भोपाल से ‘वाक फॉर स्वच्छताÓ रैली आयोजित की गयी। रैली को श्री एम.ई. हक, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल म.प्र. सर्किल ने  झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में निदेशक डाक सेवायें (मुख्यालय) श्री रामचंद्र जायभाये विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल श्री हक ने बताया कि म.प्र. डाक परिमंडल ने भारत सरकार के उपक्रम इनर्जी एफिसिऐंसी सर्विस लि. नोयडा से एलईडी ट्यूबलाईट एवं पंखे विक्रय करने का करार किया है। जिसके तहत प्रदेश के सभी 43 प्रधान डाकघरों  से 50 वॉट 5 स्टार रेटिंग के पंखे व एलईडी ट्यूब लाईट की बिक्री शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
श्री हक ने बताया कि वर्तमान में नोटबंदी के दौरान डाकघरों के द्वारा नोटों को जमा करने एवं बदलने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि डाकघर अपने बुनियादी कार्यों के अलावा प्रदेश के 20 डाकघरों से रेल्वे रिजर्वेशन के टिकट, 9 वार के एलईडी बल्वों की बिक्री, शुद्ध गंगाजल की बिक्री कर रहा है।
रैली में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, डाक लेखा कार्यालय, परिमंडल टिकट भंडार कार्यालय एवं डाक वस्तु भंडार कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement