भाजपा के राकेश सिंह और कांग्रेस के कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष बने
भोपाल। देश एवं प्रदेश के दो प्रमुख राजनीतिक दलों ने म.प्र. में चुनावी वर्ष को देखते हुए नये प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति की है। सत्तारूढ़ भाजपा ने महाकौशल क्षेत्र जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह को तथा कांग्रेस ने छिंदवाड़ा के वरिष्ठ सांसद श्री कमलनाथ को प्रदेश की कमान सौंपी है। श्री राकेश सिंह को श्री नंदकुमार चौहान के स्थान पर तथा श्री कमलनाथ को श्री अरुण यादव के स्थान पर पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।