Uncategorized

कृभको द्वारा किसान सभा आयोजित

आगर मालवा। ग्राम- लाखाखेड़ी (विकासखंड. आगर) में किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री प्रभुलाल मालवीय प्रगतिशील जैविक कृषक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।
सर्वप्रथम कृभको, आगर मालवा से वशिष्ठ कुमार नायक कनि. क्षेत्रीय प्रतिनिधि द्वारा किसानों को कृभको के बारे में एवं कृभको के उत्पाद खाद, बीज, कम्पोस्ट एवं तरल जैव उर्वरक के उपयोग के बारे में जानकारी दी। श्री वशिष्ठ कुमार नायक, द्वारा कम्पोस्ट एवं तरल जैव उर्वरक पी.एस.बी., एन.पी.के., एजोटोबेक्टर, जिंक व पोटाश घोलक तरल जैव उर्वरक की उपयोगिता, उपयोग करने की विधि व उपयोग हेतु फसल वार अलग अलग मात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही इनका नियमित रूप से प्रयोग करने की सलाह किसानों को दी एवं इस अवसर पर किसानों को मिट्टी परीक्षण के लाभ के बारे में बताया। श्री जय प्रकाश पाटीदार कनि. क्षेत्रीय प्रतिनिधि बीज इकाई आगर मालवा द्वारा बीजोत्पादन कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया साथ ही किसानों को साधारण खेती की अपेक्षा बीज उत्पादन कार्यक्रम से होने वाले लाभ के बारे में भी तुलनात्मक जानकारी दी । इस अवसर पर श्री वेद प्रकाश सेन कृषि विभाग, आत्मा द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जैविक खेती, मिट्टी परीक्षण, कस्टम हायरिंग के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन श्री वेद प्रकाश सेन ने किया तथा आभार श्री वशिष्ठ कुमार नायक द्वारा व्यक्त किया गया ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *