Uncategorized

टैग पॉली, नैनोफॉस, नासा ने बढ़ाया उत्पादन : श्री पाटीदार

Share

भोपाल। ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम के बॉयलॉजिकल उत्पाद टैग पॉली, नैनोफॉस और नासा से सब्जियों व फूलों का उत्पादन अधिक मिलता है। फूल व सब्जियां गुणवत्तापूर्ण होती हैं जिससे बाजार में दाम भी अधिक मिलते हैं। ये कहना है ग्राम परवलिया सड़क के कृषक श्री मोहन पाटीदार का। वे कई वर्षों से जैविक खेती करते आ रहे हैं और विगत पांच वर्षों से ट्रॉपिकल एग्रो सिस्टम के उत्पाद उपयोग कर रहे हैं। श्री पाटीदार बताते हैं कि वर्तमान में वे गेंदे के फूलों की फसल ले रहे हैं। इसमें भी उन्होंने ट्रॉपिकल के टैग पॉली, नैनो फॉस व नासा का उपयोग किया है। फसल में डेढ़ माह की अवधि में ही फूल एवं कलियां आना शुरू हो गई हैं। कभी भी रसायनिक उर्वरक आदि का प्रयोग नहीं करने वाले श्री पाटीदार बताते हैं टैग पॉली से भूमि की उर्वरता में वृद्धि होती है और फंगस से भी बचाव होता है। इससे बीज, भूमि एवं हवा से फसल में होने वाली विभिन्न बीमारियों से भी बचाव होता है। वे कहते हैं कि ट्रॉपिकल के सभी उत्पाद फसलों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

जीआई टैग मिलने से चिन्नौर धान किसानों को मिल रहा है अधिक दाम

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *