Uncategorized

समस्या – मैं पपीते की कास्त करना चाहता हूं कृपया कौन सी जाति कब लगायें विस्तार से बतलायें।

श्याम सुन्दर शर्मा, बड़वानी
समाधान– आपके क्षेत्र में तो पपीता बहुत लगाया जाता है आप भी पपीता लगायें स्वयं उपयोग करें और बाजार भेजकर समाजसेवा करें आपको निम्न तकनीकी अपनानी होगी।

  • उन्नत किस्मों में बड़वानी लाल तथा पीला हनीड्यू, सिलोन, पूसा डिलेसियस, पूसा नन्हा इत्यादि।
  • एक हेक्टर नर्सरी के लिये 250 ग्राम बीज सामान्य किस्मों का तथा 100 ग्राम बीज संकर किस्म का लगेगा।
  • जून के अंतिम सप्ताह में 45&45 से.मी. आकार के 2&2 मीटर दूरी पर गड्ढे तैयार कर लें।
  • प्रत्येक गड्ढे में 10 किलो गोबर खाद भरकर इनमें पौध रोप दें।
  • रोपाई के समय पौधे दो माह के हो जाये तब उन्हें लगायें।
  • एक बार में प्रति पौध 90 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 125 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश डालें। द्य सिंचाई/निंदाई-गुड़ाई समय से की जाये।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement