Uncategorized

खरीफ कार्यक्रम वर्ष 2018 की बैठक सम्पन्न

होशंगाबाद। संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नर्मदापुरम् संभाग श्री बीएल बिलैया की अध्यक्षता में खरीफ कार्यक्रम वर्ष 2018 की तैयारी संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेडा में आयोजित की गई। बैठक में अच्छी मानसूनी वर्षा की संभावना को देखते हुए आगामी खरीफ कार्यक्रम वर्ष 2018 पर फसलवार क्षेत्राच्छादन एवं बेहतर उत्पादन को प्राप्त करने के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में खरीफ में लगने वाले प्रमुख आदान सामग्री बीज, उर्वरक, कल्चर, बीजोपचार, दवा की मांग विकासखण्ड वार डबल लाभ केन्द्रवार एवं समितिवार मांग तैयार करने के संबंध में हरदा, बैतूल एवं होशंगाबाद के कृषि अधिकारियों से चर्चा की गई।
उत्पादकता बढ़ाने के संबंध में कम लागत अधिक उत्पादन तकनीक पर मैदानी अमलों को कृषकों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन देने के निर्देश संयुक्त संचालक श्री बिलैया ने दिये। श्री बिलैया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृदा स्वाईल हेल्थ कार्ड के द्वितीय चक्र वर्ष 2018 के लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में जिला अधिकारियों द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में मैदानी अमले को किसानों की आय दुगुनी करने हेतु संभागीय स्तर पर प्रशिक्षण देने की मांग की गई। संयुक्त संचालक ने इस संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा को 23 मई को प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए गए।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *