समस्या- मैं सूर्यमुखी की खेती करना चाहता हूं, कृपया तकनीकी बतलायें।
शारदा प्रसाद, सीहोर
समाधान – आप सूरजमुखी लगाना चाहते हैं इस समय खरीफ फसलों की बुआई का उपयोगी समय चल रहा है। सूर्यमुखी इसमें से एक है। आप निम्न तकनीकी अपनायें।
- बुआई समय 15 जून से 15 जुलाई
- जातियों में संकर किस्मों में ए.बी.एस.एच.11, बी.एस.एच.1, पारस, ई.सी. 68415, एच.एम3, एस.एस. एफ 8, ई.सी. 68414
- साधारण किस्मों का बीज 10-12 किलो/हे. संकर किस्मों का 8-10 किलो/हे.
- कतार से कतार 45 से.मी. पौध से पौध 30 से.मी. बीज 4 से 5 से.मी. गहराई पर बोये।
- असिंचित के लिये 87 किलो यूरिया, 250 किलो एस.एस.पी. तथा 17 किलो पोटाश/हे.
- सिंचित के लिये 130 किलो यूरिया, 500 किलो एस.एस. पी. तथा 67 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे.
- सिंचित अन्य किस्मों के लिये 87 यूरिया, 375 किलो एस.एस.पी. तथा 67 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डाले।
- रखरखाव हेतु निंदाई/गुड़ाई समय मिलते ही करें।