इजराईल यात्रा की तैयारी अंतिम चरणों में
कृषक जगत – जैन इरिगेशन
इजराईल एग्रीटेक देखेगा कृषकों का दल
जैन इरिगेशन सिस्टम लि. के सहयोग से कृषक बंधुओं को कृषक जगत द्वारा फील्ड भ्रमण, किबुत्ज हाइटेक नर्सरी और फाम्र्स दिखाए जाएंगे साथ ही इजराईल के दर्शनीय स्थलों की सैर भी कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इजराईल के कृषि तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा कम पानी में अधिक सिंचाई की विकसित ड्रिप एवं माइक्रोइरीगेशन को आज दुनिया सहित भारत के कई क्षेत्रों में अपनाया जा रहा है।
इस भ्रमण कार्यक्रम में किसान वही तकनीक देख और समझ सकेंगे। कृषक जगत पूर्व में भी इजराईल, चीन, नीदरलैंड, टर्की आदि देशों की यात्राओं का आयोजन कर चुका है।


