Uncategorized

इजराईल यात्रा की तैयारी अंतिम चरणों में

कृषक जगत – जैन इरिगेशन

इजराईल एग्रीटेक देखेगा कृषकों का दल

Advertisements
Advertisement
Advertisement
भोपाल। कृषि पर्यटन यात्रा की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कृषक जगत द्वारा इस वर्ष भी कृषकों को उच्च एवं नवीन तकनीकी का अध्ययन कराने के लिये 6 से 13 मई को इजराईल-जॉर्डन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में 50 प्रगतिशील कृषक भाग ले रहे हैं। इस मौके पर 20वीं इन्टरनेशनल एग्रीकल्चर टेक्नालॉजी एग्जीविशन इजराईल एग्रीटेक-2018 जो 8 से 10 मई 2018 को तेलअवीव में हो रही है, उसमें कृषक भाग ले सकेंगे।
जैन इरिगेशन सिस्टम लि. के सहयोग से कृषक बंधुओं को कृषक जगत द्वारा फील्ड भ्रमण, किबुत्ज हाइटेक नर्सरी और फाम्र्स दिखाए जाएंगे साथ ही इजराईल के दर्शनीय स्थलों की सैर भी कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इजराईल के कृषि तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा कम पानी में अधिक सिंचाई की विकसित ड्रिप एवं माइक्रोइरीगेशन को आज दुनिया सहित भारत के कई क्षेत्रों में अपनाया जा रहा है।
इस भ्रमण कार्यक्रम में किसान वही तकनीक देख और समझ सकेंगे। कृषक जगत पूर्व में भी इजराईल, चीन, नीदरलैंड, टर्की आदि देशों की यात्राओं का आयोजन कर चुका है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement