Uncategorized

पीआई का विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न

Share

इन्दौर। विगत दिनों एग्री इनपुट्स एवं फाईन केमिकल्स में अग्रणी कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज लि. का स्ट्रेटेजिक विजनेस पार्टनर्स मीट एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम 2017 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कंपनी के हेड- एग्री सपोर्ट एंड एलाइन्सेस श्री आर.डी. कपूर, सीनियर वाईस प्रेसीडेंट श्री जी.के. वेनुगोपाल, हेड प्रोडेक्ट एक्वुजिशेन श्री दिनकर जोशी, हेड आईटी श्री अशोक सिंघवी, बिजनेस कंट्रोलर एग्री सुश्री शिखा अग्रवाल, सीनियर जोनल मैनेजर श्री पुर्नेश माथुर, मध्य प्रदेश के रीजनल मैनेजर श्री सी.एस. नाहर, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री गिरिराज चौधरी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पीआई इंडस्ट्रीज लि. आज देश में अपने पीआई ब्रांड के द्वारा 5 दशकों से अधिक समय से भारतीय किसानों के साथ काम कर रही है। पीआई ने इनोवेटिव उत्पाद जैसे वाईब्रेंट, कीफन, बायोवीटा, नॉमिनी गोल्ड, ओशीन एवं किटाजिन आदि दिए हैं।
श्री आर.डी. कपूर ने कृषि क्षेत्र में चुनौतियों एवं संभावनाएं पर चर्चा की एवं श्री वेनुगोपाल ने बदलते हुए परिवेश के बारे में चर्चा की, श्री पुरनेश माथुर ने अपने उत्पादों की वृहद श्रृंखला को विस्तार में समझाया। उन्होंने बताया कि आज पीआई एक तेजी से उभरती हुई कंपनी है जिसका नारा है ‘सबके साथ, सबका विकासÓ। श्री दिनकर जोशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि 2025 तक हमारे कई अन्य उत्पाद लांच होंगे। आपने तकनीकी सत्र में सभी उत्पादों का फसलों पर प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया एवं बताया कि कंपनी को सिंगापुर के कार्यक्रम में बेस्ट रूरल अवार्ड, सातवां सीएमओ एशिया अवार्ड एवं उन्नत खेती समृद्धि किसान अवार्ड से नवाजा जा चुका है। सुश्री शिखा अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को आने वाली जीएसटी व वित्तीय प्रबंधों से अवगत कराया। कार्यक्रम में उत्तम मूल्य परफारर्मेंस हेतु कई पारितोषिक उपहार स्वरुप दिये गये |

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *